MP Villages Names Change: सीएम मोहन यादव ने देवास में सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलेंगे। सीएम ने कहा कि अरबी और उर्दू नाम वाले गांवों का नया नामकरण किया जाएगा। सीएम ने यह घोषणा देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की मांग पर की।
देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष सेंधव ने सीएम को सौंपी लिस्ट
देवास में लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव को देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने 54 ऐसे गांवों की लिस्ट सौंपी। जिनके नाम अरबी और उर्दू में हैं। सेंधव ने नामों की लिस्ट के साथ इनके नाम बदलने की के आदेश जारी करने की गुहार लगाई।
देवास जिले में 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है। यह निर्णय जनता की भावनाओं और भाजपा संगठन की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने इसे भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान की दिशा में एक अहम पहल बताया। प्रशासनिक स्तर पर नाम परिवर्तन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।