Breaking
7 Jan 2025, Tue

CM मोहन यादव का ऐलान,मौलाना गांव लिखने में अटकता था पेन इसलिए… उज्जैन की 3 पंचायतों के नाम बदले गए..

मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ रुपये लागत के सीएम राइज स्कूल और 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया। 3500 करोड़ रुपये की लागत से बड़नगर में औद्योगिक इकाई और फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्तावों से 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।कई गांवों के नाम बदलने की भी घोषणा की गई है। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि मौलाना गांव का नाम लिखो तो पेन अटकता है, इसलिए अब इसे विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा.

गजनी खेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता, जहांगीरपुर अब जगदीशपुर तथा मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर से परिवर्तित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में ग्रामों के नाम परिवर्तन की घोषणा की। इसके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के द्वारा बड़नगर के स्कूल में शिक्षा प्राप्त की गई थी। अब इस सीएम राईज स्कूल का नाम अब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन जिले के बड़नगर में आम सभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़नगर में 40 करोड़ रुपये से अधिक लागत के नवनिर्मित सी एम राइस स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही बड़नगर कृषि उपज मंडी परिसर में 4 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं तीन करोड़ रुपये से अधिक लागत के 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *