सीधी: मध्य प्रदेश की सीधी जिले के रहने वाला एक व्यक्ति की जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार हो गया. जहां गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. यह पूरी घटना रविवार रात की बताई जा रही है. रविवार देर रात मजदूरों के साथ इंजीनियर काम करवा रहे थे. यहां टनल का काम चल रहा था. तभी अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में 7 लोगों की मौत हुई. जिसमें एक सीधी का भी व्यक्ति शामिल है.
सीधी के शख्स की जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी में मौत
सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिथौरा के रहने वाले अनिल शुक्ला (45) जेपी फैक्ट्री में बतौर सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे. जहां वे अपना कार्य बखूबी तरीके से कर रहे थे, लेकिन आतंकवादियों की गोली का वह निशाना बन गए और उनकी मौत हो गई. हालांकि पहले तक यह जानकारी नहीं थी कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, बल्कि उन्हें बिहार का बताया गया था, लेकिन जैसे कार्रवाई और जांच आगे बढ़ी, तब सभी को यह पता चला कि वे मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं. हालांकि सीधी जिले का वह गांव अभी भी इस बात से अनजान है कि उसे क्षेत्र का एक व्यक्ति आतंकवादी की गोली का निशाना बन गया है.
एसडीएम ने की पुष्टी
अनिल शुक्ला के एक बेटा और एक बेटी है. बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है. हालांकि उनका गृह ग्राम भले ही सीधी जिला हो, लेकिन वह कई सालों से रीवा में रहकर बच्चों की पढ़ाई करवा रहे थे. मामले में एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सेना की तरफ से हमें फोन आया था कि, अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र के रहने वाले हैं या नहीं. जिसकी पुष्टि हमने कर दी है. अनिल शुक्ला हमारे ही क्षेत्र के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिढौरा के रहने वाले हैं.’
सीएम मोहन ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है. दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं.