Breaking
12 Mar 2025, Wed

MP,राम मंदिर में नमाज पढ़ने पर बवाल, जबरन घुस आए तीन भाई, एफआईआर दर्ज

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक गांव स्थित राम मंदिर प्रांगण में तीन मुस्लिमों ने जबरन नमाज पढ़ी, तीनों आपस में भाई हैं। मंदिर के पुजारी के रोकने पर भी वे नहीं माने। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, सलसलाई थाना क्षेत्र के गांव किलोदा में राम मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने मंदिर परिसर में घुसकर जबरन नमाज पढ़े जाने की शिकायत दर्ज कराई है।वाक्या 25 अक्टूबर का है। पुजारी के अनुसार, वह शाम करीब 5.45 बजे मंदिर की साफ-सफाई कर पूजा की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गांव के बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां मंदिर में आए। तीनों ने मंदिर के दरवाजे पर मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और मंदिर प्रांगण में नमाज पढ़ी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *