Breaking
9 Mar 2025, Sun

एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव का ऐलान- विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि और स्कूटी देंगे

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जापान यात्रा से लौटते ही मेधावी छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर को जल्द ही लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को स्कूटी भी दिया जाएगा. सीएम मोहन ने रविवार को भोपाल में यह घोषणा की. मुख्यमंत्री के बयान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई.

12वीं के छात्रों को बहुत जल्द मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी

दरअसल, सीएम मोहन यादव अपनी जापान यात्रा से 4 दिन बाद स्वदेश लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने 12वीं के टॉपर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के पैसे दिए जाएंगे साथ ही छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी. यह ऐलान रविवार को जापान यात्रा और दिल्ली में चुनावी रैली से लौटने के बाद किया गया. सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाओं पर लगातार काम किया है और उन्होंने कभी किसी योजना के मूल स्वरूप में बदलाव नहीं किया है. इस ऐलान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई.

सीएम मोहन ने कही ये बात

सीएम मोहन यादव ने कहा कि “मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाओं को लेकर लगातार काम कर रही है. हमें इस बात का संतोष है कि हमने अपनी सरकार की किसी भी योजना के मूल ढांचे को बदलने नहीं दिया, न ही उसमें कोई ढील दी है. इसी सिलसिले में जल्द ही विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही हम अपने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन बच्चों को स्कूटी भी देने जा रहे हैं, जो स्कूल स्तर पर मेरिट सूची में शामिल हुए हैं.”

75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप

बता दें कि 12वीं में 75% अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाते हैं. पिछले साल टॉपर्स को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिली थी. विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा था

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *