Breaking
10 Mar 2025, Mon

फूट-फूटकर रोने लगे MP अवधेश प्रसाद, दी इस्‍तीफे की धमकी , बोले- हे! मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो..

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने क्षेत्र के एक गांव में युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कार्रवाई न होने पर फूट फूटकर रोने लगे और कहा कि अगर कार्रवाई न की गई तो वो इस्तीफा दे देंगे।

कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता की इस दौरान घटना की निंदा करते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है। कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। लोकसभा की कार्यवाही होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

दोषियों पर कार्रवाई ना हुई तो वह स्वयं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। किसी कीमत पर आरोपियों को सजा दिलाई बगैर वह नहीं मानेंगे।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *