Breaking
26 Dec 2024, Thu

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दो दर्जन से अधिक महिलाएं आज कलेक्टर के जनता दरबार पहुंची जिला कलेक्टर अरविंद दुबे के स्पष्ट निर्देश शहर में हो स्वच्छता का वातावरण

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन वार्ड क्रमांक 17 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दो दर्जन से अधिक महिलाएं आज कलेक्टर के जनता दरबार पहुंची और उन्हें सड़क एवं अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया।

महिलाओं की समस्या सुनते ही कलेक्टर ने तुरंत नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव को निर्देश दिए की वार्ड में तत्काल विकास कार्य किया जाएं, इस पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन ने वार्ड में पहुंचकर लोगों से चर्चा की। साथ में ही नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि यदि कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आती है तो आप सीधे मुझसे बात करें, नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता का वातावरण रखें, इधर-उधर कचरा ना फेंके। लोगों को हिदायत दी और कहा कि कचरा नगर पालिका से आने वाली गाड़ी में ही डालें।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *