अरुण कुमार शेंडे
रायसेन पूरे देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है रायसेन जिले भर में यह अभियान गत 19 नवंबर से शुरू हुआ है जो 10 दिसंबर तक चलेगा कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में स्वच्छता रथ प्रतिदिन गांवों में घूम रहा है। अभियान के अंतर्गत आज सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायत ब्यावरा अली धनोरा पेमत बागरोदा रतनपुर आदि ग्रामों का रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया गया बनगवां अल्ली ब्यावरा खरबई पीपल खिरिया सेहतगंज पठारी सांचेत अंम्बाडी दीवानगंज सेमरा मुड़िया खेड़ा आदि गांवों में रथ पहुंचा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया स्वच्छ भारत मिशन गामीण पचांयत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायतों मैं अभियान रथ पहुंचा पंचायतों में स्वच्छता रथ के मध्यम से सफाई कर्मचारियों द्वारा साज सजा के साथ माध्यमिक शाला स्कूल पंचायत भवन के आसपास की सफाई की गई और प्रचार प्रसार किया ग्राम पंचायत बनगवा़ अल्ली खरबई पिपलखिरीया सेहतगड पठारी सेमरा आदि कई गांव में रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया