Breaking
23 Jan 2025, Thu

आधा दर्जन से अधिक स्वच्छता रथ अभियान के प्रतिदिन गांवों में घूम कर लोगों को कर रहे हैं जागरूक 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन पूरे देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है रायसेन जिले भर में यह अभियान गत 19 नवंबर से शुरू हुआ है जो 10 दिसंबर तक चलेगा कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में स्वच्छता रथ प्रतिदिन गांवों में घूम रहा है। अभियान के अंतर्गत आज सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायत ब्यावरा अली धनोरा पेमत बागरोदा रतनपुर आदि ग्रामों का रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया गया बनगवां अल्ली ब्यावरा खरबई पीपल खिरिया सेहतगंज पठारी सांचेत अंम्बाडी दीवानगंज सेमरा मुड़िया खेड़ा आदि गांवों में रथ पहुंचा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया स्वच्छ भारत मिशन गामीण पचांयत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायतों मैं अभियान रथ पहुंचा पंचायतों में स्वच्छता रथ के मध्यम से सफाई कर्मचारियों द्वारा साज सजा के साथ माध्यमिक शाला स्कूल पंचायत भवन के आसपास की सफाई की गई और प्रचार प्रसार किया ग्राम पंचायत बनगवा़ अल्ली खरबई पिपलखिरीया सेहतगड पठारी सेमरा आदि कई गांव में रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *