Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजों ने सियासत के जानकारों को भी चौंका दिया है. यह परिणाम कुछ हद तक मध्य प्रदेश की तरह ही थे. जहां चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस की लहर दिख रही थी, लेकिन नतीजे भाजपा के पक्ष में आए. मंगलवार को हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही हुआ. शाम तक जीत क्लीयर होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई.
उन्होंने कहा कि होली, दिवाली, दशहरा सबका आनंद मन गया। जलेबी सुखी रह गई रस आया ही नहीं। उन्होंने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री जिस प्रकार से गुड गवर्नेंस के उदाहरण बने हैं उसी का परिणाम है हम हर राज्य में जहां भी हम माननीय मोदी जी के नाम से वोट मांगते हैं, वहां हमारी सरकार बनती है। जिस तरह से हरियाणा में परफॉर्मेंस दिया है, मनोहर लाल खट्टर बाद नायब सिंह सैनी, तो जनता भरोसा करती है। यही झूठ का प्रोपेगेंडा था, यही झूठ का गुब्बारा फटा और हम जीते।
सीएम ने हरियाणा में किया था चुनाव प्रचार
90 सीट वाले हरियाणा में यादव वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने मोहन यादव को भी मैदान में उतारा था. उन्होंने राज्य की यादव बाहुल्य सीटों पर रैली को संबोधित और रोड शो किए. इस सभी सीटों पर भी नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे. सीएम मोहन यादव दादरी, भिवानी, बावनी, तोसम और झज्जर विधानसभा क्षेत्र में भी बढ़त की ओर है.