Breaking
7 Jan 2025, Tue

मोहन सरकार में मंत्री जब मंच से पढ़ने लगे कलमा, अजान सुनते ही रोक दिया भाषण

भोपाल। उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भाजपा की प्रचंड जीत के लिए भले ही पार्टी के बड़े नेताओं के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को गेमचेंजर माना जा रहा हो लेकिन दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के मंत्री विवादों में घिर गए है। मोहन कैबिनेट में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल का एक कार्यक्रम में मंच पर कलमा पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

हिंदूवादी संगठनों ने मंत्री के मंच से कलमा पढ़े जाने पर आपत्ति जताई है। हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि मंत्री का मंच से कलमा पढ़ना उचित नहीं है और उनका संगठन इसका विरोध करता है। चंदशेखर तिवारी ने कहा कि मंत्री ने कभी किसी मंदिर में आरती होने के समय अपना कार्यक्रम नहीं रोका होगा औऱ न शामिल हुए होंगे। लेकिन मंत्री को अजान सुनाई पड़ गई तो उन्होंने मंच से ही कलमा ही पढ़ लिया। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस कृत्य के लिए मंत्री गौतम टेटवाल को हिंदूओं से माफी मांगनी चाहिए।

इसके साथ ही चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि मंत्री को यह पहले से सुनिश्चित करना था कि अजान के समय कहीं कार्यक्रम तो नहीं हो रहा आप अपने कार्यक्रम को अजान के पहले या बाद में कर लेते लेकिन मंच से कलमा पढ़ना उचित नहीं है, क्योंकि यह सरकार हिंदू वादीसरकार है सांप्रदायिक सोहार्द बनाकर आप हिंदू समाज को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं आप उनके प्रति कितने भी समर्पित हो जाए लेकिन यह आपको कभी भी अपना वोट देकर विजई नहीं करेंगे।

क्या है पूरा मामला?-उज्जैन के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल रविवार को अपने गृह जिले राजगढ़ के सारंगपुर विधानसभा में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने गए थे। कार्यक्रम में मंत्री जब मंच से अपना भाषण दे रहे थे तभी कार्यक्रम स्थल के पास ही स्थित मस्जिद में नमाज होने लगी, नमान शुरु होते ही मंत्री ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और मंच पर कलमा पढ़ा। नमाज खत्म होने के बाद मंत्री ने मंच से अपना भाषण फिर शुरु किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि वो कहता है कि उससे डरो वो एक है, नेक काम करो, और संस्कृत में सर्व भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत श्लोक का उच्चारण किया और कहा कि दुनिया में सब लोग सुखी रहें, निरोगी रहें, शांति से रहें, ये वो भी कह रहा है और हम भी कह रहे हैं,लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग मंत्री के अंदाज की तारीफ कर रहे है वहीं हिंदू संगठन मंच से मंत्री के कलमा पढ़े जाने के विरोध में आ गए है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *