Breaking
5 Dec 2024, Thu

एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने उपचुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। रविन्द्र आर्य

सुनील त्रिपाठी/ रविन्द्र आर्य

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

सनातन धर्म की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए हिन्दू समाज को एकजुट होना चाहिए।

गाजियाबाद: यूपी उपचुनाव में आज गाजियाबाद के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आदरणीय शिक्षक भाईयों एवं शिक्षिका बहनों से मुलाकात करते हुए श्रीचंद शर्मा , शिक्षक विधायक एवं प्रदेश संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ, भाजपा ने उपचुनाव के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए गाजियाबाद शहर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

जिसमें यह भाषण एवं कार्यक्रम विवरण गाजियाबाद शहर क्षेत्र के श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक श्रीचंद शर्मा द्वारा आयोजित बैठक से संबंधित है, जहां उन्होंने सनातन धर्म की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की। ​​ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा एवं योजनाओं के प्रति जनता को प्रेरित करना है।

बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों एवं नीतियों का उल्लेख किया।

उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह फैसला देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वॉफबोर्ड जैसे मुद्दों पर देश की राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बैठक में उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को भी जाना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। अंत में उन्होंने सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की और कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर भाजपा के समर्थन में खड़ा होना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य तथा यशवीर नागर, जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ बृजभूषण शर्मा, मनवीर नागर, आकाश शर्मा, अशोक भारतीय, रविंद्र आर्य सहित अन्य सम्मानित साथी मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *