Breaking
22 Jan 2025, Wed

विधायक मोना के प्रयास से रंग लायी टाउन एरिया में विकास की चमक, आदर्श योजना के तहत मिले दो करोड़

प्रतापगढ़ की इकलौती लालगंज टाउन एरिया को सौगात पर सभासदों ने जताया सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा का आभार

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज टाउन एरिया को क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से एकमुश्त दो करोड़ की बड़ी धनराशि मिलने से यहां विकास की चमक तेज होगी। आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत लालगंज टाउन एरिया को विधायक मोना के प्रस्ताव पर शासन द्वारा प्रदेश की गिनेचुने नगर निकायो में शामिल किया गया था। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज को इस योजना में शामिल कराने के लिए विधायक आराधना मिश्रा के साथ प्रदेश के नगर विकास मंत्री से मुलाकात भी किया था। शासन द्वारा प्रदेश की औरैया, सिद्धार्थ नगर के बिस्कोहर तथा संत कबीरनगर के बाघ नगर, देवरिया के सलेमपुर व महराजगंज तथा सम्भल के बहजोई एवं बस्ती के मुण्डरेवा निकाय के साथ प्रतापगढ़ की इकलौती लालगंज नगर पंचायत को इस योजना के तहत चार करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। अवशेष दो करोड़ की धनराशि को अवमुक्त कराने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने हाल ही में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर पत्र सौंपा था। विधायक के अनुरोध पर शासन द्वारा बीस जनवरी को अवशेष दो करोड़ रूपये अवमुक्त किये जाने का शासनादेश निर्गत किया है। प्रदेश के अनुसचिव पारसनाथ के द्वारा निर्गत शासनादेश के तहत दो करोड़ रूपये की एकमुश्त धनराशि टाउन एरिया को मिली है। दो करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त होने से अब टाउन एरिया के वार्डो में सीसी तथा इण्टरलाकिंग व पक्की नाली के निर्माण कार्यो में तेजी दिखेगी। बुधवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी है। दो करोड़ रूपये की सौगात को लेकर सभासदों के चेहरे भी यहां खिले दिखे। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सभासद दारा सिंह, शिवकुमार वर्मा, जाहिदा, संध्या शुक्ला, शबनम बानो, पन्ने लाल पाल, शेरू खां, ममता सिंह ने टाउन एरिया के विकास में तेजी लाने के लिए विधायक मोना तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के लगातार प्रयासों को सराहा है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *