अरुण कुमार शेंडे
रायसेन स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में नगर पालिका परिषद द्वारा मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन कलेक्टर अरविंद दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा पतंग उड़ाकर उत्सव का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भारतीय संस्कृति परंपरा और आस्था का प्रतीक है यह दिन सूर्य के उत्तरायण होने और नई ऊर्जा नई सकारात्मकता तथा उन्नति के शुभ संदेश के साथ आता है यह त्यौहार हमारे जीवन में समृद्धि स्वास्थ्य और सद्भावना का संचार करता है उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में यह आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य बच्चों तथा युवाओं को पारम्परिक खेलों से जोड़े रखना भी है आनंद उत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा कलेक्टर दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह सीएमओ रायसेन सुरेखा जाटव सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं