अरुण कुमार शेंडे
रायसेन में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न
रायसेन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्कूल कॉलेजों आश्रम शालाओं सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन और कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा दीप प्रज्जवलन और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इसके उपरांत सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन किया गया और स्वामी विवेकांनद जी की वाणी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का प्रसारण भी किया गया खेल स्टेडियम में आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम के अनुरूप छात्र-छात्राओं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और नागरिकों ने एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया और अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि योगासन किए गए कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों तथा आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज समुचा भारत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मना रहा है। स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों से प्रेरित होकर हमें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लेना चाहिए स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब तक रूको मत विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी लगन और निष्ठा से मेहनत करें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय युवाओं का ही है युवा नवाचार करते हुए भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं उन्होंने कहा कि युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग ही भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाएगा स्वामी विवेकानंद के विचार न केवल युवाओं को सशक्त बनाते हैं बल्कि हमें समाज और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी अनुभूति कराते हैं सभी स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट हों और राष्ट्र को शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाने में योगदान दें स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस मिशन के माध्यम से हमारे प्रदेश की लगभग 27 प्रतिशत आबादी 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवाओं के कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा युवा शक्ति मिशन के तहत युवाओं के लिए अधिक से अधिक शिक्षा के साधन कौशल विकास के साधन रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने जीवन में उन्नति करें प्रगति करें माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए स्वयं के सपनों को भी साकार करें बच्चे अपने जीवन में शिक्षा प्राप्त करके अध्ययन करके जितना आगे बढ़ेंगे उतना ही आगे हमारा देश बढ़ेगा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है, यह संकल्प लेकर आगे बढ़ना है कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श युवाओं को स्वाभिमान का पाठ पढ़ा कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं आज भी उनका जीवन-दर्शन हम सभी का मागर्दशन कर रहा है उन्होंने कहा कि शरीर को मन को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार प्राणायाम सहित अन्य योगासन जरूर करना चाहिए। योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है एकाग्रता और सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी विद्यार्थी नियमित सूर्य नमस्कार करें तो उनकी कुषाग्रता में वृद्धि होगी जो लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सहायक होगी कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर आज सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं योग व सूर्यनमस्कार ना केवल हमारी शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाते हैं जो बच्चे नियमित रूप से योग सूर्यनमस्कार करते हैं वह और अधिक कुशाग्र होते हैं सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में सूर्यनमस्कार और योग को शामिल करें उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का भी उल्लेख किया
तीन हजार से अधिक बच्चों ने किया सामूहिक सूर्यनमस्कार
रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक सूर्यनमस्कार, प्राणायाम कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन कलेक्टर अरविंद दुबे पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार एएसपी कमलेश कुमार सहित अनेक अधिकारियों कर्मचारियों आमजन सहित तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों द्वारा एक साथ एक संकेत पर सामूहिक सूर्यनमस्कार किया गया