Breaking
24 Dec 2024, Tue

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  पटेल तथा विधायक डॉ चौधरी ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को प्रदान किए अवार्ड

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

जिले को टीबी मुक्त बनाने सभी मिलकर प्रयास करें- स्वास्थ्य राज्यमंत्री  पटेल

वर्ष 2023 में जिले की 107 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त

रायसेन स्थित वन परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान अंतर्गत आयोजित जिले की टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को अवार्ड वितरण समारोह का लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री  नरेंद्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल तथा विधायक डॉ चौधरी ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत वर्ष 2023 में रायसेन जिले की कुल 107 चयनित टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा सचिवों को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है इसका समय पर पता चल जाए और पूरा उपचार हो जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकती है। टीबी रोग को समाप्त करने के लिए सभी देशों ने 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। हमें रायसेन जिले को भी टीबी मुक्त बनाना है इसके लिए सभी को मिलकर प्रत्येक स्तर पर प्रयास करने होंगे। टीबी को जड़ से समाप्त करने की दिशा में बेहतर प्रयास हो रहे हैं जिन्हें और आगे बढ़ाना है। सभी के सम्मिलित प्रयासों से टीबी हारेगा स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारे जिले की 521 ग्राम पंचायतों में से 107 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई हैं जिन्हें आज अवार्ड वितरित किए गए हैं। जिले की शेष ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त बनाना है। आज जिन 107 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को अवार्ड वितरित किए गए हैं यह ग्राम पंचायतें आगे भी टीबी मुक्त बनीं रहें, इसके लिए सरपंच, सचिव सहित सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि अभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को अवार्ड स्वरूप महात्मा गांधी जी की कांस्य प्रतिमा भेंट की गई है। इन ग्राम पंचायतों को आगामी दो वर्षों तक लगातार टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनी रहने पर पुरस्कार स्वरूप महात्मा गांधी जी की चांदी की प्रतिमा और तीन वर्षों तक लगातार टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनी रहने पर स्वर्ण जड़ित प्रतिमा अवॉर्ड स्वरूप प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि टीबी को हराने के लिए सभी का समन्वित प्रयास जरूरी है। टीबी के प्रति जनजागरूकता लाना आवश्यक है। टीबी किन कारणों से होता है, टीबी के लक्षण क्या है तथा उसका बचाव और उपचार की जानकारी सभी को होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा इस बीमारी का उपचार निःशुल्क उपलब्ध है। कुछ लोग टीबी के मरीज को हीन भावना से देखते हैं, बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं यह भ्रम दूर करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित सरपंच सचिवों से भी कहा कि वह अन्य ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रेरित करें कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा समाजसेवी श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने टीबी एक पुरानी और गंभीर संक्रमित बीमारी के रूप में जानी जाती है, लेकिन शासन द्वारा किए जा प्रयासों के परिणामस्वरूप टीबी उन्मूलन की दिशा में तेजी से काम हो रहा है रायसेन जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 मार्च 2023 को वाराणसी से शुरू किए गए टीबी मुक्त पंचायत अभियान का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को टीबी रोग की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2023 हेतु कुल 107 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान तथा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत किए जा रहे कार्यो जिले में टीबी रोगियों की संख्या तथा उनके उपचार आदि के बारे में बताया गया कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, संबंधित अधिकारी और सरपंच तथा सचिव उपस्थित रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *