बरेली में नर्मदा नदी पर स्थित रेत खदानों से होने वाले अवैध और ओवरलोड परिवहन को लेकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सड़क पर उतर आए। शनिवार रात उन्होंने बाड़ी-बरेली के बीच हरसिली टोल प्लाजा पर रेत से भरे डंपर की चेकिंग की।
इस दौरान नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रेत से भरे दो डंपर पकड़े। बाड़ी थाने में खड़े करवा दिए। बाड़ी टीआई कपिल गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश देकर मंत्री रवाना हो गए।
इस संबंध में मंत्री पटेल का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र से ओवरलोड रेत के डंपर निकलने की शिकायत मिली थी। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में ओवरलोड नहीं दौड़ने देंगे।
बता दें कि बरेली से पिपरिया समेत अन्य रेत खदानों पर पहुंचने के लिए कई जगह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया गया है। इन मार्गों से ओवरलोड रेत डंपरों के आवागवन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। वहीं, खनिज विभाग के अनुसार डंपर में टीपी के अनुसार ही लोड भर सकते हैं।
बता दें कि बरेली से पिपरिया समेत अन्य रेत खदानों पर पहुंचने के लिए कई जगह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया गया है। इन मार्गों से ओवरलोड रेत डंपरों के आवागवन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। वहीं, खनिज विभाग के अनुसार डंपर में टीपी के अनुसार ही लोड भर सकते हैं।