Breaking
22 Feb 2025, Sat

खनिज निदेशक के ताबड़तोड़ निरीक्षण,स्वीकृत पट्टा से लेकर भंडारण तक की हुई चेकिंग, 5 भंडारण मिले अवैध

उरई । सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ०प्र० लखनऊ माला श्रीवास्तव ने जनपद हमीरपुर एवं जनपद जालौन स्थित खनन क्षेत्र भण्डारण स्थल तथा अवैध परिवहन में प्रभावी नियत्रंण हेतु लगे चेकगेट का औचक निरीक्षण किया गया। जनपद हमीरपुर में स्वीकृत खनन क्षेत्रों से बाहर अवैध खनन की जांच किया गया। स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन मिलने पर खनन निरीक्षक की जबाब देही तय करने के लिये निर्देशित किया गया। प्रवर्तन के समय कानपुर में 03 बिना वैध प्रपत्र में उपखनिज लदे वाहन का जांच किया गया। उक्त तीनों वाहन का वाहन चालकों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि उक्त वाहन जनपद बादां एवं महोबा से उपखनिज लोड कर अवैध परिवहन कर रहा है, जिसके सम्बन्ध में जनपद बादां एवं महोबा का खनन अधिकारी से जबाब तलब करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ-साथ सोर्स पोन्ट पर ओवर लोड गाडी को रोकने के लिये भी उन्होंने सचिव सम्बन्धित खनन अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारी को निर्देशित किया गया। निदेशालय के टीम द्वारा जनपद जालौन के ग्राम गुढा सुरहती एवं दशहरी स्थित 05 बालू/मौरम भण्डारण स्थल का भी निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के समय भण्डारणकर्ता द्वारा भण्डारण स्थल से सम्बन्धित अभिलेख जांच टीम को प्रस्तुत नही कर पाया, जिस पर उन्होंने ने अप्रसन्नता व्यक्त किया गया है, तथा मौके पर उपस्थित खान अधिकारी को सम्बन्धित अभिलेखों को निदेशालय की टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। जनपद जालौन के जोल्हुपुर स्थित चेक गेट का निरीक्षण के समय सचिव महोदया द्वारा जोल्हूपुर स्थित चैक गेट को अन्य किसी उपर्युक्त स्थान पर पुनः स्थापित करने के लिये अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) को निर्देशित किया गया, साथ ही साथ जनपद में उपखनिज परिवहन हेतु वाहनो में मानक से अधिक लगाये गये अतिरिक्त बॉडी को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध खनन परिवहन में प्रभावी नियंत्रण हेतु टास्क फोर्स समिति को निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार, खान अधिकारी जी0के0 दत्ता, निदेशालय से कमल कश्यप सीनियर खान अधिकारी, अजित पांडे खान अधिकारी, विकास परमार्थ खान अधिकारी हमीरपुर आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *