Breaking
22 Feb 2025, Sat

मिल्कीपुर की जीत और केजरीवाल की हार तय थी: लोकदल, मिल्कीपुर चुनाव और दिल्ली चुनाव मशीनरी की जीत है : लोकदल

रिपोर्ट :सुनील त्रिपाठी

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत और केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल दिया गया हो आम आदमी पार्टी को दिल्ली में काम करने की अनुमति नहीं दी गई। एलजी के पास पूरी शक्ति लगी हो। सभी बड़े और महत्वपूर्ण नेताओं को जेल में डाल दिया गया हो ऐसे में कौन पार्टी जीत पाती । यही हाल अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव में हुआ। यह जीत बीजेपी की जरूर हुई है, लेकिन सच यह है दिल्ली की यह हार है।सिंह ने यह भी कहा है कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा होता तो नतीजें अलग हो सकते थे? कांग्रेस और आप की विरोधी पार्टी भाजपा है। दोनों ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन ये लड़ाई अलग-अलग लड़ी, अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार तय थी।’ परिणाम कुछ और ही होते। सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की यह जीत नहीं है यह मशीनरी की जीत है जिस प्रकार से उन्होंने लोकसभा में जीत हासिल की है,उसी प्रकार से महाराष्ट्र के चुनाव को जीता, हरियाणा के चुनाव को जीत और अब दिल्ली के चुनाव को जीता है, और आने वाले वक्त मे बिहार के चुनाव को भी जीतेंगे। चुनाव आयोग पार्टियों के कठपुतली बनकर रह गए हैं लोकतंत्र को बचाने के लिए इस देश और प्रदेश में जनता को जागना होगा।इस देश में जबतक मशीनों से चुना होते रहेंगे तब तब बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। इसलिए इस लड़ाई में सभी पार्टियों को एकजुट होकर एक मत होकर देश में मशीनरी से होने वाले चुनाव का बहिष्कार करना होगा।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *