Breaking
12 Dec 2024, Thu

टप्पा उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने विधायक को सौंपा ज्ञापन

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची एक बार टप्पा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने क्षेत्रीय विधायक को सौंपा ज्ञापन मिला आश्वासन जानकारी के अनुसार कई वर्ष पूर्व इस स्थान पर टप्पा तहसील को अस्तित्व में लाया गया था जिससे इस विकास खण्ड क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिल सके तथा बार बार रायसेन की भागदौड से छुटकारा मिल सके इस क्षेत्र के टप्पा तहसील अंतर्गत लगभग 80 गांव से अधिक ग्रामीण क्षेत्र आते हैं तथा इसके किसानों मजदूरों को राहत तो मिली परन्तु बडे स्तर के कामो के लिए आजभी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को रायसेन तक दौड़ भाग करनी पड़ती हैं लंबे अरसे से इस स्थल पर उपतहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग उठती रही हैं इस मामले में अलग अलग अनेक ज्ञापन भी सौपे जा चुके है परन्तु हमेशा से केवल कोरे आश्वासन ही हाथ लग सके इतना ही नहीं यह स्थल एक विकास खण्ड स्तरीय स्थल हैं यहां अनेक विभागों के विकास खण्डीय सरकारी कार्यालय हैं यहां उपतहसील कार्यालय भी हुआ करता था परन्तु कुछ समय पूर्व इस स्थल से लगभग तीन किमी दूर स्थित आमखेड़ा मे उपतहसील स्थानांतरित कर दी गई जिससे लोगों को वहां पहुचने समय के साथ ही आर्थिक अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता है अब फिर इस टप्पा उपतहसील को तहसील का दर्जा देने मांग उठने लगी है इस मांग को लेकर नगर के पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने अपने साथियों के साथ क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी को ज्ञापन सौपते हुए उपतहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है जिससे लोगों को रायसेन की भागदौड से छुटकारा मिल सके ।लोगो के काम यही निपट सकें

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *