उरई अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) प्रेमचंद्र मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत (अ०प्रा०), के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 110 भूतपूर्व सैनिकों ने सहभागिता की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकरी देते हुये पिछली बैठक का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र प्रेषित किये, जिसमें अधिकतर प्रार्थना पत्र गनलाइसेन्स रिन्यूवल, बिजली विभाग एवं पुलिस विभाग से सम्बन्धित थे। अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) ने प्रार्थना पत्रों की समस्याओं के निराकरण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागों के कार्यालय अधीक्षक को आदेशित करते हुये भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं गनलाइसेन्स के रिन्यूवल के लिये नियमावली बनाते हुये अतिशीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया। उक्त बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सी.ओ. उरई एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हुये। जनपद के सैनिक बन्धु कमेटी के उपाध्यक्ष आर्नरी कैप्टन महेन्द्र सिंह (अ०प्रा०) ने, अपने संबोधन में जिला सैनिक कार्यालय में किये गये नवीनतम सुधार कार्यों की प्रशंसा करते हुए पूर्व सैनिकों से निवेदन किया कि, अधिक से अधिक लोग, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जाकर, नवीनतम विश्राम गृहों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें।