Prakhar news views express
उरई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विभाग वार विस्तृत समीक्षा की कर राजस्व बसूली में तेजी लाए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भू राजस्व, परिवहन, स्टांप, वन, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, वाणिज्य कर, मंडी, बांट माप, विधुत एवं अन्य विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति प्राप्त करें। उन्होंने वाणिज्यकर विभाग, स्टाम्प, विधुत, आबकारी व परिवहन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम होने पर स्पष्टीकरण मांगा और प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि खनिज, बैंक देय,स्टांप, विधुत व वाणिज्य कर की आरसी वसूली शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। जिन विभागों द्वारा आरसी जारी की गई है राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व बसूली में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मंडी व नगर निकायों की आय के स्रोत बढ़ाने व प्रवर्तन के कार्यों में तेजी लेन के निर्देश दिए। उन्होंने खनन व परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सक्रिय रहते हुए प्रवर्तन कार्य करें और चेकिंग बढ़ाने के साथ ही अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रोक लगाई जाए प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही की कार्य योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी व वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए जनपद में करापवंचन न होने पाए। राजस्व प्रशासन की समीक्षा की गई जिसमें मुकदमा, स्वामित्व योजना, वादों का निस्तारण, अंश निर्धारण की कार्यवाही, भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही आदि प्रकरण में उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि प्रभावी कार्यवाही करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को 05 वर्ष व 03 वर्ष राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दियें। अभियान चलाकर सरकारी जमीन-तालाब/चारागाह आदि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण न होने पाये, अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।