Breaking
26 Dec 2024, Thu

सूरत : गृहमंत्री की ऑफिस के सामने फॉर्च्यून मॉल में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत

सूरत के पॉश इलाके सिटीलाइट रोड स्थित फॉर्च्यून मॉल में अचानक भीषण आग लग गई जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। मॉल में तीसरी मंजिल स्थित अमृतया स्पा एंड जिम में लगी आग इतनी भयानक थी कि स्पा में काम करने वाली दो महिलाओं की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह मॉल गृहमंत्री हर्ष सांघवी के ऑफिस के ठीक सामने है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझने का काम शुरू कर दिया।

कुछ ही पल में फैल गई आग

दमकलकर्मियों बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही क्षणों में पूरे स्पा में फैल गई, और चारों तरफ धुएं का गुबार उठा जिससे अफरातफरी मच गई। आग में फंसी महिलाओं को बचाने के लिए दमकलकर्मियो ने लोडर क्रेन की मदद से मॉल के वेंटीलेटर के कांच तोड़कर अमृतया स्पा में घुसने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद वे स्पा में घुस पाए और फंसी महिलाओं को बचाने की कोशिश की पर स्पा में मौजूद दो महिलाओं का धुएं के कारण दम घुटने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

दो महिलाओं की दम घुटने से मौत

लोगों ने बताया कि अमृतया स्पा में कुल पांच महिलाएं काम करती थीं जिसमें तीन महिलाएं तो आग लगने के बाद दरवाजे से भाग खड़ी हुईं पर दो महिलाएं बचने के स्पा के लिए अंदर बाथरूम में चली गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि धुआं फैल गया और धुएं के कारण दोनों महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं नागालैंड की रहने वाली बताई जा रही हैं और दोनों आजीविका के लिए सूरत आई थीं। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *