Breaking
9 Jan 2025, Thu

16 जनवरी से मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत आयोजित होंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाने के संबंध में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सभी जनपद सीईओ तथा सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिले में माह जनवरी 2025 में दिनांक 16 एवं 24 जनवरी को माह फरवरी 2025 में दिनांक 04 एवं 19 फरवरी को और माह मार्च 2025 में दिनांक 05 एवं 12 मार्च 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह या निकाह सम्पन्न कराने वाली प्रत्येक वधु को 55 हजार रू स्वीकृत किए जाते हैं जिसमें से 49 हजार रू वधु के एकाउंट पेयी चैक तथा शेष 06 हजार रू सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को देय होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत निर्धारित तिथियों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हेतु नगरीय क्षेत्र के लिए संबंधित नगर पालिका या नगर परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु जनपद पंचायत अधीकृत संस्था रहेगी सामूहिक विवाह निकाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वर-वधु को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबंधित निकाय में प्रस्तुत करना होगा सभी प्राप्त आवेदनों को विवाह पोर्टल पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम से सात दिवस पूर्व दर्ज करने की जिम्मेदारी संबंधित स्थानीय निकाय की होगी हितग्राहियों की पात्रता की जांच हेतु ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा और नगरीय क्षेत्र में निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जांच समिति का गठन किया जाएगा जो कि पात्रता मापदण्ड को ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की जांच कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए चयन करेगी अधिक से अधिक कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सामूहिक विवाह निकाह आयोजन के लिए निर्धारित तिथियों का विभिन्न माध्यमों से समुचित प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिए गए हैं

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *