Breaking
9 Jan 2025, Thu

एक करोड़ की कीमत से बने मैरिज हॉल को बुलडोजर से किया ध्वस्त,यूपी में सपा नेता पर तगड़ा ऐक्शन, सड़क पर कब्जा कर बनवाया मैरिज हॉल..

कन्नौज। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता के अवैध मैरिज लॉन पर प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर पालिका की सड़क पर अवैध कब्जा कर मैरिज लॉन का निर्माण किया गया था। इससे प्रशासन ने कब्जे वाले स्थान पर बने मैरिज लॉन को ध्वस्त कर सड़क को कब्जा मुक्त कर दिया।

लोगों को हो रही थी परेशानी

शहर के मुहल्ला बालापीर निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष कैश खां का मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर मैरिज लॉन बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से शिकायत करते हुए बताया था कि कैश खां ने सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

14 नवंबर 2024 को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने कैश खां को नोटिस भेजा था। इसमें बताया था कि नगर पालिका के सार्वजनिक मार्ग पर उन्होंने गेट लगाकर निर्माण कार्य किया है।

मंगलवार को स्टे की अवधि खत्म होते ही सुबह आठ बजे एसडीएम सदर रामकेश, ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे बुलडोजर लेकर पहुंचे। राजस्व और पुलिस टीम के पहुंचते ही कैश खां के समर्थकों की भीड़ जुट गई। इससे पुलिस ने फटकार लगाते हुए लोगों को दूर भगाया। इसके बाद पैमाइश के बाद बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को तोड़ना शुरू किया गया।

इस दौरान उसके समर्थक और करीबी आसपास टीले पर खड़े होकर विरोध भी जताते रहे। करीब चार बजे तक अवैध कब्जा वाले हिस्से को ध्वस्त कर दिया।

ईओ ने बताया कि कैश खां ने रास्ते को बंद कर अवैध निर्माण कर लिया था। दो बार नोटिस जारी होने के बाद कब्जा न हटाने पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सड़क पर बने कब्जे को ध्वस्त कराया गया है। करीब मैरिज लॉन का आधा भाग सड़क पर बना था। जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये होगी।

मंदिर की भूमि पर भी कब्जा का आरोप

स्थानीय लोगों का कैश खां पर बाबा जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर की भूमि पर भी कब्जा कर मकान बनाने का आरोप है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मुलाकात कर मंदिर की भूमि को मुक्त कराने की मांग भी की थी। डीएम ने इस मामले की जांच एडीएम को सौंपी है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *