Breaking
22 Jan 2025, Wed

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल; 69 डीएसपी, कई सीएसपी और एसडीओपी के तबादले

MP Police DSP List: एमपी गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 9 अफसरों को वापस गृह विभाग में वापस बुला लिया गया है. वहीं, भोपाल के शाहजहांनाबाद सहायक पुलिस आयुक्त को हबीबगंज की जिम्मेदारी मिली है.

मध्य प्रदेश गृह विभाग ने एक अहम फैसला लेते हुए 69 डीएसपी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है. इस आदेश के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में कार्यरत अफसर व अन्य पुलिसकर्मी सकते में हैं. ट्रांसफर सूची में शामिल सभी अफसरों को नई जिम्मेदारी दे दी गई है. ट्रांसफर सूची में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं.

एमपी गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एमपी सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 अफसरों को वापस गृह विभाग में कॉल कर लिया है. भोपाल के शाहजहांनाबाद सहायक पुलिस आयुक्त को हबीबगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद इस शाखा से जुड़े अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *