Breaking
22 Jan 2025, Wed

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल :IPS और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले; मिथिलेश शुक्ला नर्मदापुरम के नई आईजी

भोपाल,मध्य प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चालू है इसी क्रम मैं गृह विभाग ने दो अलग अलग तबादला आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में PHQ में पदस्थ ADGP मीनाक्षी शर्मा को ADGP सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई PHQ भोपाल पदस्थ किया है, IG नर्मदापुरम इरशाद वली को IG SAF पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा है, IG SAF ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को IG नर्मदापुरम बनाया है,DIG जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी को DIG पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, DIG SAF जबलपुर अतुल सिंह को DIG जबलपुर रेंज भेजा है साथ में DIG SAF का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है।

SP शहडोल कुमार प्रतीक को कमान्डेंट 23वी बटालियन भोपाल भेजा है और कमान्डेंट 8वी बटालियन छिंदवाड़ा रामजी श्रीवास्तव को एसपी शहडोल पदस्थ किया है, एसपी सिंगरौली निवेदिता को कमान्डेंट 8वी बटालियन छिंदवाड़ा पदस्थ किया है और एसपी छिंदवाड़ा मनीष खत्री को एसपी सिंगरौली बनाया है, वहीं कमान्डेंट 23वी बटालियन भोपाल अजय पांडे को एसपी छिंदवाड़ा नियुक्त किया है.

गृह विभाग के आईपीएस अधिकारियों के अलावा राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है इसमें पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एआईजी संदीप भूरिया को एडिशनल एसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया है और कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो जिला छतरपुर डॉ सलील शर्मा को डिप्टी कमान्डेंट 9 वीं बटालियन रीवा पदस्थ किया है ।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *