Breaking
1 Feb 2025, Sat

खुशी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,पैर में लगी गोली

उरई । खुशी हत्याकांड का मुख्य आरोपी की गिरफ्त में है अभियुक्त मनीष अहिरवार निवासी छिरावली बताया गया है। खुशी की निर्मम हत्या कर आरोपी बचने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन में एसओजी व एट थाना पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरफ्तार कर सकी अभियुक्त मनीष अहिरवार के पैर में एक गोली लगी है जिसके कारण उसे चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज किया जा रहा है । ये मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था लेकिन पुलिस व एसओजी की टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपनी जांच को उरई से शुरू किया और घटना स्थल तक पूरा बारीकी से खोजा तब जाकर मनीष अहिरवार का पता लगा कि जिस टैक्सी में खुशी अपने घर के लिए यात्रा कर रही उसी टैक्सी में मनीष यह कहकर बैठा कि उसको कोंच जाना है लेकिन जब खुशी ऐट से अंडा तिराहे पर उतरी उसी पल मनीष भी पीछे से उतर गया टैक्सी चालक ने उसको टोका कि आप कोंच के लिए बैठे थे तो रास्ते में कैसे उतर गए तो उसने कहा कि हमे जरूरी काम है और खुशी के पीछे चला गया तभी रास्ते में तिराहे से 50 मीटर की दूरी पर उसने हाथ से खुशी का मुंह इतना तेज दबाया कि उसकी दम घुट गई और उसकी मौत हो गई एक हंसती खेलती जिंदगी को एक हवस के शिकारी ने अंतिम सांसे लेने के लिए मजबूर कर दिया । खुशी की मौत की खबर से पूरे जिले में युवाओं महिलाओं में नाराजगी थी लेकिन पुलिस की शानदार खोज ने असली अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर बहादुरी का कार्य किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *