Breaking
25 Jan 2025, Sat

महंत राधे गिरी जी महराज व साधू संतों का महाकुम्भ अखाड़ा शिविर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, पुलिस विभाग के आलाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया स्वागत…

सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

महाकुम्भ। प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ में आज दिनांक 04.01.2025 को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी से प्रारम्भ होकर मेवालाल पाल की चाय की दुकान से बाएं मुड़कर रामलीला पार्क से लेबर चौराहा,मटियारा रोड होते हुए बजरंगदास चौराहा, अलोपी देवी मंदिर से पहले राकेश प्रोविजन स्टोर व रघुनाथ प्रोविजन स्टोर से बाएं मुड़कर ओल्ड जीटी दारागंज मार्ग से गंगामूर्ति तिराहा से दाहिने मुडकर रिवरफ्रन्ट (किलाघाट) मार्ग होकर शास्त्री बिज़ के नीचे से होते हुए त्रिवेणी मार्ग पर बांये मुड़कर त्रिवेणी उत्तरी पान्टून पुल पारकर अखाडा शिविर में सकुशल प्रवेश किया ।

इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, रुट एवं मार्ग व्यवस्था प्रभारी अधिकारी- अ पु अ  नितिन कुमार सिंह, आईसीसीसी एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।

यात्रा में शामिल संतों का स्वागत एडीजी प्रयागराज जोन  भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त  तरुण गाबा , आईजी रेंज प्रयागराज  प्रेम गौतम, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा , एसएसपी कुंभ  राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं श्री महंत राधे गिरी जी महाराज द्वारा पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed