गणेश अग्रहरी
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
कौशाम्बी : प्रयागराज संगम नगरी में लगने वाले महाकुम्भ मेले के लिए सभी अखाड़ों की तरफ से उनके शिविर लगाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच पंचदशनाम जूना अखाड़ा की तरफ से भी महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अपना शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ स्वामी उमाकान्तानन्द सरस्वती के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में शिविर के लिए भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सदस्य कल्प राज सिंह व हरीश प्रताप सिंह, मुख्य यजमान विपिन कुमार गुप्ता, दीपक सिंह (इन्कमटैक्स)जगदम्बा प्रसाद शर्मा, पंडित अजय मिश्रा,मयंक सिंह, रोहित शर्मा,संजय मिश्र,शामिल हुए।भूमि पूजन के इस कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न करवाया गया।
महाकुम्भ मेले में सभी अखाड़ों के अलग-अलग शिविर लगते हैं और पूरे मेले के दौरान नागा सन्यासियों का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।इसी तरह से मेले के दौरान श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के संतों का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त जुटते हैं, यही वजह है कि अन्य अखाड़ों की तरह ही महामंडलेश्वर स्वामी उमाकान्तानन्द सरस्वती ने भी विधि विधान के साथ भूमि पूजन करके शाश्वतम् शिविर का स्थापना करने की शुरुआत कर दी है।श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर डॉ स्वामी उमाकान्तानन्द सरस्वती महाराज जी ने कहा कि आज हम लोगो ने शाश्वतम् शिविर का भूमि पूजन किया है,आज से शाश्वतम् का शिविर लगना शुरू हो जाएगा।और इस बार 2025 का कुंभ बहुत दिव्य,भव्य और स्वच्छ होने वाला है।हमारे शाश्वतम् के जितने भी मेंबर हैं,सब मिलकर विश्व में जो इतना लड़ाई झगड़ा हो रहा है,विश्व शांति के लिए कामना करेंगे।