Breaking
17 Jan 2025, Fri

मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना में हुई लॉटरी, पात्रों का हुआ चयन

उरई ।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मुख्य मंत्री स्वदेशी गौ संबर्धन योजना व मिनी नन्दनी कृषक समृद्धि योजना ई- लाटरी के माध्यम से पात्र लाभार्थियो चयन किया गया। नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मुख्य मंत्री स्वदेशी गौ संबर्धन योजना में (95) आवेदन प्राप्त हुये ई लाटरी के माध्यम से (24) 12 महिला व 12 पुरुष लाभार्थियों का पारदर्शी चयन किया गया। मिनी नन्दनी कृषक समृद्धि योजना के आवेदन (22) प्राप्त हुये ई- लाटरी के माध्यम से पात्र (04) लाभार्थियों का चयन किया गया।

जनपद में संचालित मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के विषय में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत स्वदेशी नस्ल की दुधारू गायों में साहीवाल, गिर व थारपारकर उन्नत नस्ल की दस गायों की इकाई स्थापित की जायेगी। परियोजना की प्रति इकाई कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख है। कैटिल शेड/आधारभूत संरचना का निर्माण मानकीकृत डिजाइन के अनुरूप किया जायेगा। परियोजना अन्तर्गत निहित मानकों को पूर्ण करने पर लाभार्थियों को प्रति इकाई परियोजना लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 11.80 लाख की सीमा तक अनुदान 2 समान किश्तों में देय होगा।

द्वितीय योजना मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना के विषय में बताया कि एक पशुपालक अधिकतम 02 गायों की 01 पशुपालन इकाई स्थापित करने हेतु पात्र होंगे, जिसमे परियोजना लागत 2 लाख में 40 प्रतिशत अनुदान है, गाय प्रदेश के बाहर से स्वदेशी नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा एवं थारपारकर गाय प्रथम एवं द्वितीय ब्यॉत की रोग मुक्त एवं स्वस्थ एवं दुग्ध उत्पादन औसत मानक के अनुसार एवं 03 वर्षों का पशुधन बीमा अनिवार्य है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, आदि सम्बंधित अधिकारी सहित कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *