Breaking
21 Dec 2024, Sat

प्राचीन भैरव धाम पंहुचे लोकपाल समाज शेखर, सांगीपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा शिकायतों का किया निरीक्षण,ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख व बीडीओ संग किया बैठक,मनरेगा कर्मियों को सुधारात्मक दिए आवश्यक निर्देश..

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ व्यूज़ एक्सप्रेस

अति प्राचीन पौराणिक बिचकुन के पौध का होगा संरक्षण

प्रतापगढ़।लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण ने सांगीपुर विकास खण्ड के सांगीपुर ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण ग्राम पंचायत अधिकारी,मनरेगा कर्मियों व ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया। शिकायतकर्ता पुजारी संजय गिरि भी मौके पर मौजूद थे। ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक निजी कारणों से अनुपस्थित रहे। जिन्हे पत्रावली के साथ 11 अक्टूबर को लोकपाल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। जांच के बाद लोकपाल समाज शेखर ब्लाक प्रमुख बबलू सिंह तथा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सांगीपुर उप निदेशक कृषि विनोद यादव के साथ विकास खण्ड कार्यालय में बैठक की और मनरेगा कर्मियों को सुधारात्मक सुझाव व आवश्यक निर्देश दिए गए।

लोकपाल समाज शेखर ने सर्व प्रथम ग्राम में स्थित अति प्राचीन भैरवन धाम में भगवान भोले नाथ का दर्शन पूजन किया तदोपरान्त धाम स्थित बिचकुन के पौध का अवलोकन किया। लोक मान्यता है कि भगवान भोले नाथ ने उक्त बृक्ष के पौध का रोपण स्वयं किया था। लोकपाल ने उक्त पौध स्थल के संरक्षण व प्रबन्धन हेतु ग्राम पंचायत को सुझाव दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता यादव ने तकनीकी सहायक को योजना बनाकर यह कार्य प्राथमिकता पर कराने को तय किया। ग्रामीणों ने लोकपाल को अवगत कराया कि राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी व विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा धाम के विकास की योजना प्रस्तावित है। जिसका शिलान्यास भी हुआ है। लोकपाल ने खुशी जाहिर करते हुए जनपद के इस महत्वपूर्ण स्थल के विकास कार्य को आवश्यक ही नही अपरिहार्य बताया।

तदोपरान्त लोकपाल ने शिकायत कर्ता संजय गिरि की शिकायतों को क्रमवार मनरेगा अधिकारियों तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में सुना। जिसमें कुछ शिकायतें पंचायतराज विभाग तथा अन्य विभाग से सम्बन्धित थी। जिस पर उन्होने सम्बन्धित विभाग के माध्यम से हल कराने को कहा। वहीं ग्राम में बने मनरेगा के खेत तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें हरिशचन्द्र के खेत तालाब का इनलेट व आउटलेट तथा तालाब की सफाई व बन्धा में आंशिक कमियां मिली जिस पर तकनीकी सहायक को दुरूस्त कराके रिपोर्ट देने को कहा। वहीं सुखलाल सरोज के खेत तालाब में मछली पालन कार्य व पौध रोपण देखकर कार्य की सराहना की। राजू सरोज के नाम पर खेत तालाब के नाम पर पैसे निकालने की शिकायत संजय गिरि ने की जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि यह तालाब योजना में नही लिया गया है। वहीं सीता देवी के तालाब को ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी तालाब में निजी तालाब की खुदाई की गई है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए लोकपाल ने राजस्व विभाग के माध्यम से आख्या प्राप्त हल करने का निर्णय लिया।

लोकपाल ने ग्रामीणों की मांग पर भैरवन मन्दिर परिसर के उत्तरी सीमा से तालाब के किनारे से मेला स्थान तक दर्ज चकमार्ग के निर्माण की मांग की। जिस पर उन्होने राजस्व विभाग से उक्त मार्ग चिन्हाकित कराके कार्य कराने को

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *