Breaking
8 Jan 2025, Wed

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने जताया विरोध… राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…हाथो में मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला… नगर के तिराहे पर दी श्रद्धांजलि…

राजेश ठाकुर बुधनी ब्यूरो

बुधनी/_ पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के मामले को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी है ऐसे में बुधनी के स्थानीय पत्रकारों इस घटना को लेकर रोष जताया है जिसमे आज स्थानीय पत्रकारों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर को सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हम सभी पत्रकार साथी मांग करते हैं कि देश का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में कड़े कदम उठाए जाए जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। वहीं इस नृशंस हत्या के मामले में कड़ाई से जांच की जाय साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जावे।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जावे। ज्ञापन सौंपने वालो में डॉ रमेश शर्मा, हमीद बैग, योगेश राजपूत, हरिशंकर कदम, संजय शर्मा, पीयूष बिल्लौरे, राजेश ठाकुर, कमलेश पांचाल, दुर्गेश भट्ट, दीपक जाट गोवर्धन सोनी, वीरेंद्र तनेजा, महेंद्र चौहान, कय्यूम अहमद एवं शुभम राठौर , अलीम मंसूरी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

वहीं देर शाम सभी स्थानीय पत्रकारों ने नगर के महाराणा प्रताप तिराहा पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्रकार के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *