Breaking
22 Jan 2025, Wed

सभी मिलकर नशामुक्त समाज का निर्माण करें मद्य निषेध सप्ताह का समापन कार्यक्रम

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस स्थल को एक विश्व ऐतिहासिक दृष्टि से प्रसिद्धि प्राप्त हो चुकी है यहां आने जाने वाले विशिष्ट अतिविशिष्ट लोगों को आवभगत के लिए जिला मुख्यालय से आने जाने मे अधिकारी कर्मचारियों को मशक्कत उठानी पड़ती है इसके साथ ही इस स्थल पर क्षेत्र के किसानों मजदूरों सहित अन्य लोगों की समस्याओं को हल करने शासन ने टप्पा तहसील स्थापित कर दी थी जिससे लोगों की जिला मुख्यालय तक भागदौड कम हो सके परन्तु किसानों की समस्याओं को लेकर तथा अन्य वर्गों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस टप्पा तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की फिर मांग मुखर हो चली है यह स्थल एक विश्व विख्यात स्थल होने से यहां आने जाने वाले विशिष्ट अतिविशिष्ट लोगों का तांता लगा रहता है जिससे आवभगत के लिए अधिकारी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय से यहां आने भागदौड करनी पड़ती हैं जिससे शासन को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाने मजबूर होना पडता है तथा आने वाले लोगों पर होने वाले व्यय भी सहना पड़ता है इसके साथ ही यह क्षेत्र एक ओर विदिशा जिले की सीमा छूता है तो दूसरी ओर भोपाल जिले की सीमा लगी हुई है इस क्षेत्र में बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र आते है जिसमें किसानों की खासी संख्या होने से जबजब तहसील स्तरीय एवं अनुविभागीय स्तर सहित जिला स्तर के कार्यों के लिए रायसेन जो बीस किमी दूर दौडभाग करने की मशक्कत करनी पड़ती हैं जिस कारण लोगों का समय तो बरबाद होता ही है साथ ही आर्थिक बोझ भी उठाने मजबूर होना पडता है तथा छोटे छोटे कामों के लिए भी जिला मुख्यालय तक दौड लगानी पड़ती हैं इन तमाम समस्याओं को देखते हुए टप्पा तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठने लगी है जिससे अधिकांश समस्याओं का तहसील होने से निदान निकल सकेगा साथ ही किसानों को भी रायसेन तक भागदौड करने की समस्या से निजात मिल सकेगी इसके साथ ही गरीब गुरबा लोग जो मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन करते है उन्हें भी अपने कामों के लिए जिला मुख्यालय की भागदौड से छुटकारा मिल सकेगा तथा किराए के रूप में आर्थिक बोझ से छुटकारा मिल पायेगा इसके साथ ही समय की बचत भी हो सकेगी ।हालांकि इस टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने की लंबे अरसे से मांग की जा रही हैं तथा शासन में बैठे जिम्मेदारों से अनेकों बार आश्वासन भी मिले परन्तु यह आश्वासन लंबे समय से कोरे ही साबित होते चले आ रहे है अब एक बार फिर यह मांग उठने लगी है वैसे तो प्रदेश सरकार संवेदनशील मानी जाती है तथा वर्तमान में प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में अनेकों टप्पा तहसीलों को तहसील का दर्जा दे दिया है तथा जिलों की मांग पर भी विचार किया जा रहा है जब सरकार ने अनेक जिले के गठन की घोषणा भी कर दी है तथा अनेकों टप्पा तहसीलों को भी तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा कर डाली अब सरकार को इस विश्व विख्यात स्थल पर भी टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग पर भी गंभीरता से विचार किये जाने की जरूरत महसूस की जा रही हैं जबकि टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद ने मुख्यमंत्री सहित अनेकों मंत्री विधायक सांसदों को ज्ञापन दिये परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो सकी अब फिर तहसील का दर्जा देने की मांग जोर पकडती दिखाई देने लगी है इस मामले में लोग क्या कहते है इस स्थल पर किसानों को ऐसे अनेकों काम होते है जो जिला मुख्यालय पर पहुचना पडता है इस क्षेत्र मे टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा दिया जाना चाहिए जवाहर सिंह चौहान किसान नागोरी क्षेत्र बडा होने के कारण बडे कार्य के लिए जिला मुख्यालय जाना पडता है जिससे समय के साथ ही अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पडता है टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा मिलना चाहिए ।कमल किशोर पटेल समाज सेवी सांची कुछ ऐसे मामले होते है जो टप्पा तहसील मे नहीं निपट पाते जिस कारण रायसेन जाना होता है इसलिए इस क्षेत्र के लिए पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा दिया जाना उचित होगा।संतोष दुबे व्यापार महासंघ सांची इस क्षेत्र में किसानों की किसानी कार्य बडे स्तर पर होते है कभी कभी किसानों को भी बडी समस्या के लिए रायसेन भागना पडता है इसके साथ ही मजदूर वर्ग को अपनी मजदूरी छोडकर रायसेन पहुंचना पडता है जब काम किसी कारण वश नहीं हो पाते तब लोगों को खासी परेशानी होती हैं ।टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा आवश्यक रूप से मिलना चाहिए।अंकित मेहतो नेता कांग्रेस

हम भी प्रयास कर रहे है कि टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा दिलवाया जा सके ।संजीत वर्मा नेता भाजपा

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *