Breaking
2 Mar 2025, Sun

समीपवर्ती गुलगांव के खेत की तारफैसिग मे फंसकर तेंदुए की मौत,वनविभाग के अधिकारी जाँच मै जुटे…

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची नगर से मात्र चार किमी दूर स्थित गुलगांव के एक खेत मे कटीले तार की फेंग्सिग लगी हुई थी कि खेत मे घुसे तेंदुए ने निकलने की कोशिश की परन्तु वह उसमे फंस गया बताया जाता हैं पहले तेंदुए का पांव फंस गया था तब उसने निकलने की कोशिशें की तो उसका गला भी फंस गया खेत मालिक ने जब अपने खेत की बागड मे तेंदुए को फंसा देखा तो उसके होश उड गए उसनें आनन फानन मे वनविभाग के अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर वनविभाग के अधिकारी पहुंचे एवं उसको पकडऩे भोपाल से टीम भी आई तथा उसे बागड से घायल अवस्था में निकाल कर उसका उपचार किया गया तब उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई इस घटना को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए तेंदुए के फंसने की खबर से आसपास क्षेत्र में हडकंप मच गया विभाग ने तेंदुए का पीएम कराया एवं उसका संस्कार कर दिया गया तेंदुए की जानकारी से क्षेत्र के लोग सतर्क हो गए हैं वनविभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *