उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज नगर पंचायत कोटरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय और स्वर्गीय बाबू मूलचन्द्र अग्रवाल पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और पुस्तकालय में बच्चों द्वारा किए जा रहे अध्ययन की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने सबसे पहले बच्चों को दी जा रही शिक्षा पर जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों से बातचीत की और विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की समीक्षा की। इसके बाद, उन्होंने कक्षा 2, 3 और 4 के छात्रों से 17 और 19 के पहाड़े सुने। बच्चों द्वारा सही पहाड़े सुनने पर जिलाधिकारी ने उनकी सराहना की और पीठ थपथपाई, जिससे बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। इसके बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वर्गीय बाबू मूलचन्द्र अग्रवाल पुस्तकालय का निरीक्षण किया, जहां कुछ बच्चे पुस्तकें पढ़ रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से सवाल-जवाब किए और उनकी अध्ययन प्रक्रिया का मूल्यांकन किया। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए सीसीटीवी कैमरा और वाई-फाई की सुविधाएं भी प्रदान की जाएं ताकि वे अधिक सुविधा से पढ़ाई कर सकें। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय की उपयोगिता को बढ़ाने और बच्चों को बेहतर अध्ययन वातावरण देने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की साफ सफाई न होने पर निर्देशित किया कि प्रतिदिन शौचालय की सफाई कराई जाए। वहां पर लगे वाटर कूलर में पानी की टोंटी न होने पर त्वरित सही कराने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामेन्द्र चौबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।