Breaking
28 Dec 2024, Sat

कुमुद जी के निधन पत्रकारिता जगत में उपजा बड़ा शून्य

वयोवृद्ध पत्रकार साहितकार और लोक संस्कृति मर्मज्ञ अयोध्या प्रसाद कुमुद के निधन को लेकर बुंदेलखंड मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की एक शोक सभा तुलसीधाम प्रेक्षागृह में आयोजित हुई जिसमें कुमुद जी की बहुमुखी प्रतिभा और संस्कृति साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक की अध्यक्षता के पी सिंह एवं संचालन महामंत्री सुनील शर्मा ने किया। इस अवसर पर साप्ताहिक बहेलिया के प्रधान संपादक देवेंद्र त्रिपाठी नाती ने कि श्री कुमुद स्वस्थ्य और रचनात्मक पत्रकारिता के प्रतिमान थे जिनका अनुकरण होना चाहिए दैनिक अग्नि चरण के प्रधान संपादक संजय दुबे ने कहा कि कुमुद जी ने कभी छिछली और सनसनीखेज पत्रकारिता का अवलंबन नहीं किया बीपीएन टाइम्स के संपादक सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि कुमुद जी ने पत्रकारिता के माध्यम से लोक संस्कृति की जो सेवा की वह अतुलनीय है पीटीआई के जिला संवाददाता अशोक पुरवार ने कहा कि कुमुद जी विद्वता से जिले के सारे पत्रकारों को सीख मिलती थी उनके न रहने से यहां के बौद्धिक जगत में बड़ा सुन्न पैदा हो गया है । भाषा के जिला संवाददाता अनिल सैनी ने कहा कि कुमुद जी को पत्रकारिता जगत का मील का पत्थर माना जाना चाहिए एसोसिएशन के संरक्षक चौधरी जय करन सिंह ने कहा कि कुमुद जी पत्रकारिता की हमेशा मिसाल दी जाती रहेगी धर्मेंद्र सिंह,अजय कुमार गुप्ता,देवीशरण बादल योगेन्द्र पाल आदि भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *