Breaking
25 Dec 2024, Wed

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कड़ी कार्रवाई,अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने नोटिस जारी

उपार्जन और स्कंध संधारण में बरती घोर लापरवाही, गोदामों में गुणवत्ता विहीन पाया गया खाद्यान्न

खाद्य मंत्री  राजपूत के निर्देशों के पालन में लगातार जारी कार्रवाई

भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न के वितरण या स्कंध संधारण करने वाले वेयर हाउस संचालकों एवं मिलर संचालकों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कड़ी कार्रवाई करने के जारी निर्देश के अनुपालन में प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड मुख्यालय भोपाल ने तीन कंपनियों को गेहूं, चावल और धान उपार्जन के बाद संधारण में लापरवाही बरतने और टेंडर की शर्तों के उल्लंघन पर उनकी जमा राशि जब्त करने और उन तीनों कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम पी.एन. यादव ने बताया है कि मेसर्स आर.बी. एसोसिएट्स भोपाल, नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई और मेसर्स ब्यूरो बेरिटास प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को नोटिस जारी किया गया है। इन कम्पनियों द्वारा विभिन्न जिलों में गेहूं, धान एवं चावल के भण्डारण में घोर लापरवाही बरती गई। साथ ही अन्य अनियमिततायें भी की गईं। इन्हीं आधारों पर इन कम्पनियों द्वारा जमा अमानत राशि को राजसात करते हुए कम्पनी के साथ निष्पादित अनुबंध को टर्मिनेट कर ब्लैक-लिस्ट करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। इनके द्वारा एक सप्ताह में नोटिस का जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। मार्च 2024 तक ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के डेटा के आधार पर ये अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की जाएंगी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *