अरुण कुमार शेंडे
रायसेन वन परिसर में जिला स्तरीय केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना कार्यक्रम तथा किसान सम्मेलन सम्पन्न
रायसेन में आयोजित जिला स्तरीय केन बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना कार्यक्रम तथा किसान सम्मेलन का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने कन्यापूजन दीप प्रज्वलन और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खजुराहो में ’केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना’ का शिलान्यास ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन के भूमिपूजन कार्यक्रम का वन परिसर रायसेन में लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया कार्यक्रम में किसान भाईयों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नदी जोड़ो अभियान की जो संकल्पना की थी उसे आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के साथ मूर्तरूप देने का काम किया जा रहा है प्रदेश में बिजली कृषि उद्योग और पेयजल के लिये भरपूर पानी उपलब्ध होगा बुंदेलखंड की तस्वीर तथा तकदीर बदलेगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन किया गया है इसमें हमारे रायसेन जिले में बनने वाले 31 अटल ग्राम सुशासन भवन भी शामिल हैं एक सुशासन भवन 37 लाख 50 हजार रू की लागत से बनाया जाएगा विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए युवाओं के लिए महिलाओं के लिए वृद्धों के लिए हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि जिले में एक-एक घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा रायसेन क्षेत्र में बारना डेम से जल लाकर घर-घर पहुंचाने की परियोजना पर काम हो रहा है कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया गया है केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से हमारे प्रदेश में रायसेन सहित 10 जिलों की 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे कार्यक्रम में पूर्व केबीनेट मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश की धरती से कर रहे हैं केन-बेतवा लिंक परियोजना से समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलेगी इस परियोजना से किसानों को जहां सिंचाई के लिए भरपूर जल उपलब्ध होगा वहीं पेयजल और उद्योगों के लिए भी पर्याप्त पानी मिलेगा क्षेत्र के आर्थिक सामाजिक विकास के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि रायसेन सहित पूरे प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है कि बहुत बड़ी जल परियोजना केन-बेतवा लिंक परियोजना का आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जा रहा है इस परियोजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई की पेयजल की समस्या हल होगी परियोजना के साकार होने से भरपूर मात्रा में सिंचाई के लिए पानी पेयजल उपलब्ध होगा उन्होंने कहा कि इसी परियोजना के तहत सागर जिले में मढ़िया डेम बन रहा है जिससे बेगमगंज क्षेत्र के गॉवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा कलेक्टर दुबे ने कहा कि यह परियोजना हमारे लिए और अधिक महत्वपूर्ण है परियोजना में यह दो नदियां केन-बेतवा जुड़ रहीं हैं उनमें बेतवा नदी हमारे जिले के औबेदुल्लागंज क्षेत्र के झिरी ग्राम से ही निकलती है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है रबी फसलों के बीमा हेतु प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है किसान भाई अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अधिकारीगण किसान और आमजन सम्मिलित हुए
जनप्रतिनिधियों ने किया स्टॉल का निरीक्षण
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा पूर्व केबीनेट मंत्री रामपाल सिंह तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने कार्यकम स्थल पर कृषि, उद्यानिकी मत्स्य प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित अन्य विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जागरूकता के लिए आयोजित नुक्कड़ नाटक को भी देखा इसके अतिरिक्त सभी स्टॉलों पर किसानों के लिए संचालित योजनाओं प्राप्त आवेदनों तथा किसानों को योजनाओं के लाभ वितरण की भी जानकारी ली