Breaking
15 Nov 2024, Fri

एनटीपीसी ऊंचाहार में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न

सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

ऊंचाहार ।रायबरेली! कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी आवसीय परिसर मे कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें एनटीपीसी स्पोर्ट्स स्टेडियम व ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के तकरीबन 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में बच्चों का योगासन के बारे में जानकारी ली गई जिसमें धनुरासन चक्रासन भुजंगासन जैसी चीज सम्मिलित थे उसके उपरांत कराटे के बेसिक टेस्ट की परीक्षा कराई गई थी जिसमें विभिन्न प्रकार के ब्लॉग पंच किक जैसी चीज को सम्मिलित किया गया था साथ ही बच्चों के काते, किहोन जैसी चीजों का भी निरीक्षण किया गया और उसमें होने वाली कमियों को दूर करने हेतु बच्चों को निर्देशन के साथ-साथ अभ्यास का तरीका भी सिखाया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कराटे एसोसिएशन द्वारा नियुक्त कोचो मे आशीष जायसवाल विवेक वर्मा एनटीपीसी ऊंचाहार से निर्णायक मंडल मे सूर्यांश पांडे, अभिज्ञान श्रीवास्तव, अंश कुमार अहाना त्रिपाठी परणिंक सिंह शिवेंद्र सिंह, पूर्वी रहे। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने पूरे बेल्ट टेस्ट का निरीक्षण किया तथा बताया कि टेस्ट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के तकनीक और कौशल को दिखाया है जो अपने में काफी दिलचस्प रहा है। आगामी दिनों में टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप जो बच्चे सफल होंगे उन्हें बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर अगले लेवल के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा कराटे एसोसिएशन के सचिव वा नेशनल कराटे कोच शंशाई राहुल कुमार पटेल ने बताया कि टेस्ट में पास होना और फेल होना यह नॉर्मल सी प्रक्रिया है हमें समझना चाहिए कि एक टेस्ट के बाद जब हम दूसरा टेस्ट देते हैं तो उसके बीच में हमने कितना कुछ सीखा कराटे में सीखना इंपॉर्टेंट है ना की बार-बार टेस्ट देकर बेल्ट पाना ब्लैक बेल्ट पाने पर भी आप अच्छे नहीं माने जाएंगे जब तक आपका अभ्यास उस लेवल पर ना हो जिस लेवल पर एक अच्छे खिलाड़ियों का अभ्यास होता है। इस लिए जो बच्चे ब्लैक बेल्ट हो जाते हैं उन्हें चाहिए रेगुलर प्रैक्टिस करते रहे ताकि चीजे अभ्यास में बनी रहे। एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव जसवंत मीना ने बताया परिणाम मेहनत मांगती है जरूरी नहीं सफलता सभी को प्राप्त हो जरूरी यह है कि मंजिल तक पहुंचने में जो मेहनत लगी है उसका अनुभव आप किस प्रकार इस्तेमाल करते हैं सभी खिलाड़ियों को बहुत सारी शुभकामनाएं आशा है आप सभी का परिणाम अच्छा आएगा। हार जीत जीवन के दो पहलू हैं आप मेहनत करते रहिए सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी इस मौके पर छात्रों के साथ साथ को साथ-साथ रितिक गुप्ता मौजूद है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *