एक्टर और कॉमेडियन अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। ‘द कपिल शर्मा शो’ में अलग-अलग किरदार निभाने वाले अतुल परचुरे 57 साल के थे और कई सालों से वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमें में है। कपिल शर्मा के शो के अलावा अतुल कई टीवी सीरियल, हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया था।
अतुल को लिवर में कैंसर था और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। निधन के बाद अतुल के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और मां हैं, जो इस वक्त गहरे दुख में हैं।
बता दें कि अतुल लंबे समय से अपने इलाज के कारण शोबिज से दूर थे और फिर उन्होंने एक मराठी फिल्म ‘अलीबाबा आणि चालिशिटले चोर’ में वापसी की। उनकी वापसी को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया।
अतुल परचुरे ने करीब एक साल पहले कैंसर से पीड़ित होने के बारे में खुलासा किया था। यूट्यूब चैनल Mitramhane को दिए इंटरव्यू में, परचुरे ने खुलासा कि शुरुआत में उनका गलत इलात हुआ, जिससे उनकी हालत सुधरने की बजाय और खराब हो गई। वो अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने गए और वहां से लौटकर उन्हें मतली महसूस होने लगी और वो कुछ भी नहीं खा पा रहे थे। तब डॉक्टरों ने उन्हें अल्ट्रासोनोग्राफी कराने को कहा, जिसमें उनकी इस गंभीर बीमारी का पता चला।अतुल ने कहा था, “जब डॉक्टर ने टेस्ट किया तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा। मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग पांच सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसर है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं, और उन्होंने कहा, ‘हां, आप ठीक हो जाएंगे।”