Breaking
22 Feb 2025, Sat

नहीं रहे राममंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस ‘आज मैंने एक रामभक्‍त खो द‍िया’, PM मोदी..

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व MLC सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कामेश्वर का निधन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में हुआ. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कामेश्वर चौपाल को प्रथम कार सेवक का दर्जा भी दिया था.

कौन थे कामेश्वर चौपाल?

कामेश्वर चौपाल वह शख्स हैं, जिन्होंने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव की पहली ‘राम शिला’ (ईंट) रखी थी. उस समय में वह विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्वयंसेवक थे. वह बिहार के सुपौल के रहने वाले थे.

1989 में जब राम मंदिर के लिए पहली ‘राम शिला’ (ईंट) रखी जानी थी, उस वक्त कामेश्वर चौपाल को ही चुना गया था, क्योंकि वह राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे थे.

साल 1991 में बीजेपी का सदस्य बनने के लिए उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (VHP) को छोड़ दिया था. पार्टी ने उन्हें संसदीय चुनाव लड़वाया, जिसमें वह हार गए थे. साल 2014 में दूसरी बार चुनाव हार गए. हालांकि, वह दो बार 2002 से 2014 तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं.

कामेश्वर चौपाल (VHP) 1982 में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्य बने थे. उन्हें 1989 में गया में मुख्यालय के साथ अपना राज्य प्रभारी बनाया गया था. वहीं से वह राम मंदिर के लिए ‘राम शिला’ (ईंट) अयोध्या तक लेकर गए थे. हर गांव ने राम मंदिर के निर्माण के लिए ईंट और 1 रुपये 25 पैसे दक्षिणा के रूप में दिए थे.

पीएम मोदी ने क‍िया ट्वीट

उन्‍हाेंने ट्वीट कर ल‍िखा- ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया। दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!’

सीएम योगी ने कही ये बात

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ऊं शांति

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *