Breaking
18 Dec 2024, Wed

भरे मंच से कमलनाथ ने भरी हुंकार, बोले- ‘अपना टाइम आएगा- एमपी की पहचान घोटाला प्रदेश की…

MP Politics News: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने कहा एमपी की पहचान घोटाला प्रदेश के नाम से रही है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथी निराश न होना। अपना टाइम भी आएगा।

कमलनाथ बोले- अपना टाइम आएगा

कमलनाथ ने राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही दुख के साथ मुझे कहना पड़ता है कि मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश के रूप में बन गई है। नौजवानों को रोजगार देने में घोटाला। किसानों को खाद-बीज देने में घोटाला। जहां देखो वहां घोटाला। प्रदेश की 70 प्रतिशत व्यवस्था कृषि पर आधारित है। उसके बावजूद किसानों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है। जिनको ज्ञान देने जाते थे, वह आजकल आपको ज्ञान दे रहे हैं। कांग्रेस के साथियों निराश न होना, अपना समय (टाइम) आएगा।कमलनाथ बोले- एमपी की पहचान घोटाला प्रदेश की भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- आज बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ता है कि मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है। नौजवानों के रोजगार में घोटाला। किसानों के बीज-खाद में घोटाला। जहां देखो घोटाला-घोटाला।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने बीजेपी, ईडी के दबाव में आत्महत्या कर ली। बीजेपी के लोग उनके बच्चों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मैं कल अपनी पार्टी के तमाम साथियों से मदद लेकर एक बड़ी गुल्लक उन बच्चों को देने जाऊंगा ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए भविष्य में तकलीफ न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *