Breaking
16 Oct 2024, Wed

कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, खुले मंच से कहा- राजस्थान से होती है ड्रग्स सप्लाई, सप्लायरों के नाम मेरे पास, मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने की दी खुली छूट

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने इंदौर में नशे की समस्या को उठाया. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश देने की मांग की. मंत्री विजयवर्गीय ने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्रग्स की तस्करी प्रतापगढ़ से होती है.

Advertisements

विजयवर्गीय ने कल देर रात इंदौर में आयोजित एक समारोह के दौरान डॉ यादव की मंच पर उपस्थिति के बीच नशे के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में कहा, ‘हमें संतोष है, लेकिन संतुष्टि नहीं है क्योंकि चोर को तो पकड़ रहे हैं, लेकिन चोर की मां तक नहीं पहुंच रहे हैं। मैं खुले मंच से कह रहा हूं कि ये सभी ड्रग्स वगैरह प्रतापगढ़ से आते हैं। मुख्यमंत्री जी इसमें भोपाल के अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ेगा क्योंकि यहां पर राज्य की पुलिस राजस्थान की पुलिस से संपर्क करके, मेरे को तो नाम भी पता लग गए हैं कि कौन-कौन लोग हैं वहां पर।’

उन्होंने कहा कि अगर इन सभी को जेल में नहीं डाला गया तो

मध्यप्रदेश का युवा बर्बादी की राह पर चला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव को संबोधित करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री भी हैं और इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं, इसलिए उनके सख्त निर्देशों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि मुख्यमंत्री नशे के सख्त विरोधी हैं और जब जिस बात का संकल्प लेते हैं, उस कार्य को पूरा करके ही दम लेते हैं।

विजयवर्गीय के सार्वजनिक तौर पर दिए गए इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया परामर्शकार के के मिश्रा ने एक्स पर कहा कि मंत्री  विजयवर्गीय की साफ़गोई के वे क़ायल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव की मौजूदगी में इस बात का अहसास करा दिया। मिश्रा ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या इसमें राजस्थान सरकार शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पर भी सवाल उठाए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *