पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता- 2024 का हुआ रंगारंग शुभारंभ
शानदार एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से हुई प्रतियोगिता की शुरुआत
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने ऐसा बहुत कम देखा है, जब राष्ट्रीय स्तर के खेलों की प्रतियोगिता छोटी जगहों पर हो रही हो। अक्सर यह प्रतियोगिता महानगरों में आयोजित होती रही है। नेशनल लेवल की प्रतियोगिता की यह ज़िम्मेदारी गाडरवारा शहर को मिली है। अब हमारा भी फ़र्ज़ है कि देशभर से आये खिलाड़ियों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन करें। यह भव्य कार्यक्रम परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से हो पाया है।खाद्य मंत्री राजपूत ने लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में रूद्र मैदान में 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 के शुभारंभ अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस
अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, नर्मदापुरम सांसद चौ. दर्शन सिंह व गोटेगाँव विधायक महेन्द्र नागेश भी विशेष रूप से मौजूद थे।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज क्रिकेट की पहचान पूरे विश्व में है। हमारे पारंपरिक खेल कबड्डी की भी अपनी पहचान है। हिंदुस्तान के गांव- गांव में कबड्डी खेली जाती हैं। यह खेल हमारी मिट्टी से जुड़ा है। हमने भी बचपन में इस खेल को खेला है। हमें अपने परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिये। काबरा स्कूल के बच्चों ने यहां शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। उनकी इस प्रस्तुति में अनेकता में एकता का संगम आज देखने को मिला है। गाडरवारा में दीवाली के बाद फिर दीवाली जैसा उत्सव दिखाई दे रहा है। इस आयोजन की बेहतरीन तैयारी के लिए सभी को बधाई। प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा अतिथियों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर की।
विभिन्न राज्यों की टीमों ने किया मार्च पास्ट:
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना से की गई। काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा एवं टैगोर पब्लिक स्कूल गाडरवारा के बैंड दल ने सलामी दी। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने भी मार्च पास्ट में शामिल होकर खेल ध्वज और अतिथियों को सलामी दी।
गाडरवाड़ा में दिखी अतुल्य भारत की झलक : राव उदय प्रताप सिंह
इस अवसर पर स्वागत उदबोधन देते हुए स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि गाडरवारा के लिए यह ऐतिहासिक पल है। किसी देश में जिस तरह ओलंपिक, एशियन गेम्स या अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए तैयारी की जाती है ठीक उसी तरह राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी तैयारियाँ करनी पड़ती है।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना हमारे ज़िले और नगर के लिये गौरव और गरिमा की बात है। गाडरवारा में आज देश के चारों ओर से खिलाड़ी आये हैं। इन खिलाड़ियों के आने से अतुल्य भारत की झलक देखने को मिलती है। भारत की समूची संस्कृति आज गाडरवारा में दिखाई दे रही है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न प्रदेशों से आये इन खिलाड़ियों और उनके साथ आये कोच, मैनेजर आदि के लिए समुचित व्यवस्था, भोजन, शुद्ध पेयजल, आवास व सुरक्षा की व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी है। इन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जब ये खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद वापस अपने घर जायें तो बतायें कि गाडरवारा में उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। अन्य राज्यों को प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारियाँ गाडरवारा से लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक अपने बच्चों और परिचितों को यहां लेकर आयें, जिससे वे यहाँ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकें और उनका खेल देखकर ख़ुद प्रोत्साहित हो सकें। आयोजन को सांसद दर्शन सिंह, गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश ने भी संबोधित किया।
34 टीम के 770 खिलाड़ी हो रहे शामिल :
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के सभी मान्यता प्राप्त प्रदेशों (इकाईयों) के कुल 34 टीमें और 770 खिलाड़ी बालक- बालिकायें शामिल हुई हैं। इसके अलावा ऑफीशियल्स भी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षाओं के लिए परिषद, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नवोदय विद्यालय समिति, उड़ीसा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, असम, सीबीएसई कल्याण खेल संगठन, सीबीएसई, दादर एवं नगर हवेली और दमन दीप, दिल्ली और गोवा की टीमें भाग ले रही हैं।