Breaking
23 Nov 2024, Sat

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाने वालों

Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में भिंड में एक सभा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला।उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में आरक्षण समाप्त करेंगे, और वही लोग लोकसभा चुनावों में भाजपा पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगा रहे थे। अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। सच्चाई जनता के सामने आ गई है।”

चंबल की मिट्टी का संदर्भ

सिंधिया ने चंबल क्षेत्र की मिट्टी और उसकी खासियतों का जिक्र करते हुए कहा, “यह भिंड की मिट्टी है, कोई गलत काम करेगा तो यहां के शूरवीर उसका बदला लेने के लिए हमेशा तैयार हैं। चंबल की नदी जितनी मिठी है, उतनी ही नमकीन भी है। यदि किसी ने चंबल की माटी के साथ गलत करने का प्रयास किया, तो चंबल के शूरवीर जवान उसका बदला लेने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *