रामनिवास रावत की हार पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले “हमें चिंतन करना होगा। यह हार चिंता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार का कहा होता, तो मैं जरूर जाता। मैं जनता का सेवक हूं।”
MP Politics: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव नतीजे के बाद से एमपी की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. विजयपुर में भाजपा की हार ने खुद की पार्टी में ही विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी नेताओं के बीच सोशल मीडिया वॉर-पलटवार देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने विजयपुर उप चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार की वजह खुद की पार्टी को बताया है.
दरअसल, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के चार दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में मिली बीजेपी की हार को लेकर अपने ही पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे विजयपुर में प्रचार के लिए नहीं बोला. अगर मुझे बोला होता तो मैं विजयपुर जरूर जाता. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि हार पर चिंतन करना होगा, ये चिंता की बात है. हार जरूर गए हैं लेकिन, मतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी की हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान कहीं ना कहीं खुद की पार्टी को लेकर है. इनके इस बयान में खुद की पार्टी को लेकर नाराजगी साफ-साफ झलक रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिंया के बयानों की मानें तो अगर उन्हें विजयपुर उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई होती तो शायद वहां भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता.