Breaking
22 Feb 2025, Sat

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खेला गिल्ली-डंडा, खिलाड़ियों के छुड़ा दिए छक्के – बोले- आप भी खेलिए…

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को अशोकनगर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में बच्चों के साथ पारंपरिक खेलों में हिस्सा लिया। दो दिवसीय दौरे पर जिले में आए सिंधिया संजय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने खेल महोत्सव का निरीक्षण किया और सतोलिया व गिल्ली डंडा जैसे खेलों में बच्चों के साथ शामिल हुए।

सिंधिया ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि हमारी संस्कृति का भी अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने युवाओं से इन खेलों को अपनाने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इसके बाद सिंधिया ने शिव टोरिया में एक नए पार्क का लोकार्पण किया, जहां स्थानीय पार्षदों और शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि पार्क और खेल मैदान स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक हैं और सरकार इनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

13 खेलों में शामिल खिलाड़ियों से लिया परिचय

संजय स्टेडियम में 7 फरवरी से जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता चल रही थी जिसका रविवार को समापन हुआ. इस मौके पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दौड़, रस्साकशी, कबड्डी, सुठालिया, वॉलीबॉल, बुशु सहित अन्य खेलों में शामिल खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया और कई खेलों में हाथ अजमाए.

संजय स्टेडियम में चल रहीं खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सिंधिया ने गिल्ली-डंडा खेला. उन्होंने जैसे ही गिल्ली उचकाई तो तुरंत ही सामने खड़े खिलाड़ी ने उनकी गिल्ली को कैच कर लिया. इसके बाद दूसरी बार उन्होंने गिल्ली को दूर तक मारा. इसके अलावा उन्होंने अन्य खेलों में भी उपस्थिती दी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *