Breaking
2 Jan 2025, Thu

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संजय राउत पर बोला हमला, पूछा- इतनी जलन क्यों ?

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर घमासान मच गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान का करारा जवाब दिया है। सिंधिया ने राउत की चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें इतनी जलन क्यों हो रही है? उन्होंने मध्य प्रदेश की महिलाओं से राउत को करारा जवाब देने का अनुरोध किया है।

दरअसल, संजय राउत ने एमपी की लाड़ली बहना योजना को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महाराष्ट्र में भी लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। अब तक चार किस्तें हस्तांतरित की जा चुकी हैं। महाराष्ट्र में भी हर महिला को सशक्त किया जा रहा है। संजय राउत को इतनी जलन क्यों हो रही है? मुझे उम्मीद है कि शायद उनके परिवार के सदस्य भी इस योजना के लाभार्थी बनेंगे।

महिलाओं से किया अनुरोध

सिंधिया ने कहा कि मैं अनुरोध करूंगा कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को संजय राउत को करारा जवाब देना चाहिए। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की प्रत्येक महिला को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। जो अज्ञानी हैं और जो न तो जीवन में कुछ करते हैं और न ही कुछ करना चाहते हैं, वे आज लोक कल्याण योजना को कलंकित कर रहे हैं। सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि मैं चाहूंगा कि देश की महिलाएं उन्हें करारा जवाब दें।

संजय राउत ने क्या कहा था?

बता दें कि हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा था कि लाड़ली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं रही है। यह सिर्फ एक राजनीतिक खेल है। मध्य प्रदेश में भी लाड़ली बहना योजना सफल नहीं हुई है और राज्य की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महाराष्ट्र सरकार हजारों लाख का कर्ज लेकर काम कर रही है। लाड़ली बहना योजना एक महीने तक चलेगी फिर बंद हो जाएगी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *