Breaking
19 Jan 2025, Sun

राज्य शिक्षा केंद्र की संयुक्त टीम ने बौद्ध स्मारको स्तूपों का भ्रमण

अरुण कुमार शेंडे

राज्य शिक्षा केंद्र की संयुक्त टीम ने आज ऐतिहासिक बौद्ध स्मारको का भ्रमण किया इस टीम में अन्य राज्य के लोग भी शामिल थे जानकारी के अनुसार आज ऐतिहासिक बौद्ध स्मारको का राज्य शिक्षा केंद्र की संयुक्त टीम ने भ्रमण किया ।इस अवसर पर श्रीमती तेमसुनारो एलर राज्य मिशन की संचालक समग्र शिक्षा नागालैंड एवं श्री केल इखा सहमिशन संचालक समग्र शिक्षा नागालैंड एवं डांस विपिन वर्मा शामिल रहे तथा संयुक्त टीम ने स्तूपों का भ्रमण किया इस अवसर पर संयुक्त टीम ने जिले भर मे चल रही समग्र शिक्षा की गतिविधियों की जानकारी ली इस अवसर पर बीआरसी अयोध्या प्रसाद शर्मा एवं जिला साक्षरता समन्वयक डा मेहमूद आलम जनशिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना पवन रजक संकुल साक्षरता समन्वयक इमरत शाक्य उपस्थित रहे इस अवसर पर नागालैंड राज्य समग्र शिक्षा श्रीमती तेमसुनारो एवं केल इखा ने विश्व ऐतिहासिक स्तूपों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन स्तूपों का रखरखाव एवं स्वच्छता तथा यहां की हरियाली ने मनमोह लिया स्तूपों के रखरखाव स्वच्छता एवं हरियाली बहुत ही प्रशंसनीय है तथा यहां स्कूली बच्चों को इसकी ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराते रहना चाहिए इससे आने वाली पीडी को इस अनमोल ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त होती रहे इस नगर में आने पर टीम के सदस्यों का सांची शिक्षा मिशन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *