एमपी के पूर्व आरटीओ सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर मिली करोड़ों रुपए की संपत्ति का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि सौरभ ने परिवहन विभाग में जबरदस्त दलाली कर यह अकूत दौलत कमाई। भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर कांग्रेस शुरु से ही मुखर है। इस मामले में पूर्व और वर्तमान मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता के आरोप लगा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि लोकायुक्त छापे में एक डायरी भी मिली है जिसमें कई बडे़ नाम हैं। पीसीसी चीफ के इस दावे के तुरंत बाद ही बीजेपी के एक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की सफाई भी सामने आई है।
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त छापे के दौरान जहां करोड़ों का कैश मिला वहीं सोने के जेवर बिस्किट, चांदी की सिल्लियां और अचल संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए। अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि लोकायुक्त को एक डायरी भी मिली है जिसमें कई रसूखदारों के नाम दर्ज हैं। डायरी में लिखे नामों से दलाली का पूरा तंत्र बेनकाब हो सकता है। सभी नाम कोडवर्ड में लिखे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस डायरी को बदल देने की आशंका भी जताई है। यह डायरी अभी लोकायुक्त के पास है। पटवारी ने लोकायुक्त से दलाल की डायरी में लिखी बातें सार्वजनिक करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डायरी में 2 हजार करोड़ रुपए का हिसाब किताब है। बता दें कि जीतू पटवारी इससे पहले सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका भी जाहिर कर चुके हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा दलाल सौरभ शर्मा की डायरी में रसूखदारों के नाम लिखे होने के आरोप के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में मुझे कुछ पता नहीं है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने यह भी कहा है कि मुझे विश्वास है कि इसमें मेरा नाम तो नहीं होगा।
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा- कांग्रेस केवल अपना हेतु सिद्ध करने का काम करती है। कांग्रेस ये बताए कि ये सारे तौर तरीके किसकी सरकार में कब-कब किसने सिखाए हैं। ये डायरियां रखने का काम कांग्रेस ने अपने समय से ही शुरू किया है, उसी तरह से चल रहा होगा। मोहन यादव की सरकार में अपराधियों का स्थान केवल जेल में हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।